37 . साह सधीर : श्रीजलंधरनाथ ने पालनपुर में प्रकट होकर अपने भक्त साह सधीर का उद्धार किया । चारण चैना अपनी ‘ स्तुति ' में कहता है - अवचळ साह सधीर , कियौ पालणपुर मांही । । 8 । । यही बात चारण सबळा लाळस ने भी अपनी ‘ निसांणी ' में कही है - | जमेरात जागे जती गिर टिल्ले सक्खर । । साह सधीर उद्धारियो प्रगटे पालनपुर ।
0 Comments