पीरजी श्री शांतिनाथजी महाराज का हमेशा रहा आशीर्वाद- गजसिंह जी
जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह साहब ने कहा कि ब्रह्मलीन पीरजी श्री शांतिनाथजी महाराज का हमेशा हमारे पर आशीर्वाद रहा, और हमारे परिवार का श्री जलंधरनाथजी मंदिर सिरे मंदिर से गहरा संबंध रहा है, मेरा भी सौभाग्य रहा कि ब्रह्मलीन पीरजी श्री शांतिनाथ जी का हम पर आशीर्वाद रहा है ।
पीरजी श्री गंगानाथ जी महाराज ने दिया आशीर्वाद
ब्रह्मलीन पीरजी श्री शांतिनाथ महाराज के शिष्य और भैरूनाथ अखाड़े के महंत श्री गंगानाथ जी महाराज ने उपस्थित हजारों भक्तों का आभार प्रकट किया, इस दौरान ब्रह्मचारीजी ने भी जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह को साधु संतों की ओर दीघायु का आशीर्वाद दिया ।
0 Comments