🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन के कुछ नियम और शर्तें :~~~

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स एक धार्मिक संगठन है, जिसे भारत देश के सभी नाथजी भक्तों के लिए बनाया गया है ।

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन के कुछ नियम और शर्तें :~~~

1. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन का उद्देश्य भारत वर्ष में नाथजी महाराज का प्रचार करना और नाथजी महाराज की भक्ति करना और गौ सेवा करना तथा श्री जलन्धरनाथपीठ सिरेमन्दिर का इतिहास जन-जन तक पहुचना है, इसलिए सभी सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे तथा उसी से संबंधित पोस्ट करेंगे ।

2. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स के सदस्यों के द्वारा जो भी पोस्ट कि जायेगी वह बिलकुल साफ़ होनी चाहिए और हिन्दी पढ़ने लायक होनी चाहिए, कृपया गलत या लघु शब्द का प्रयोग बिलकुल न करें ।

3. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रुप के सदस्य यहाँ पर किसी भी धर्म मजहब या जातिवाद के ऊपर कोई भी पोस्ट न करें, जिससे किसी को परेशानी हो ।

4. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रुप यहाँ कभी भी एक ही तरह के 2 तस्वीरों या विषयों की पोस्ट न करें, इससे किसी को जवाब देने में परेशानी हो सकती है ।

5.जो भी विडियो पोस्ट करें उससे संबंधित जानकारी जरुर दें ।

6. व्यर्थ, अश्रलील और आपतिजनक गलत विडियो या फोटो जॉक्स की पोस्ट  करना सख्त मना है, इस तरह के पोस्ट करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई कि जा सकती है ।

7. यहाँ पर नाथजी, राष्ट्र और हिंदुत्व से समन्धित पोस्ट ही करे, यहाँ संगठन प्रति महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर सकते हों ।

8. ऐसी कोई भी पोस्ट न करें जिससे अपने श्री शान्ति नाथजी टाईगर फोर्स संघठन का या हमारे किसी भी सदस्य को अपमान का अनुभव होता है, यहाँ सभी समाज के लोग जुड़े हुए है, इसलिए अपने अपने समाज की प्रशनल पोस्ट नही करे ।

9. इस समूह के सभी सदस्यों, बड़ो एवं छोटो का अपमान न करें, उन्हें सम्मान दें ताकि आपको भी सम्मान मिल सके ।

10.हमारे इस ग्रुप में सभी उम्र के लोग जुड़े हुए है, जिन्हें आप नही जानते हो उनके बारे में गलत न बोले और उनका अपमान न करें ।

11. ऐसी कोई भी पोस्ट न करें जिसमें कॉल करने को बोला जाये या सन्देश को आगे भेजने को कहा जाये ।

12. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फ़ोर्स के कोई भी सदस्य हमारे नियम और शर्तों की पोस्ट कभी भी कर सकते हो, ताकि नए सदस्यों को नियम और शर्तों की जानकारी हो सके ।

13. हम इस "श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन से संबंधित सुझावों का हमेशा स्वागत करते है ।

14. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रुप में जहाँ आपतिजनक बातें होती है, तो कृपया हमे फ़ौरन सूचित करें ।

15. जो भी मित्र "श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रुप" के नियम और शर्तों का पालन नहीं करेंगे, वे समूह से बाहर जाने के लिए हमेशा स्वतंत्र है ।

16. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रुप में बिना मतलब की पोस्ट करने पर आपको बिना बताये ग्रुप से रिमूव किया जायेगा ।

17, आप सभी मेम्बर ध्यान रखे कि हमारे" श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन का नाम और उद्देश्य क्या है, हमारे" हमे अपने गुरुदेव पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की लिहाज सभी को रखनी है, और कोशिश करनी है, कि हमारे इस संघठन का नाम कभी ख़राब न हो, और पीरजी बावसी के नाम पर कोई गलत कार्य नही हो ।

18. श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संघठन भारत के नाम से अपनी मर्जी से कोई ग्रुप नही बनाये ।

आदेश :-
श्री शान्तिनाथजी टाईगर संगठन फोर्स भारत

Post a Comment

0 Comments