🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

पीरजी श्रीशान्तिनाथजी महाराज द्वारा परम् पूज्या लक्ष्मी नाथजी को #पर्चा समत्कार

#पीरजी श्रीशान्तिनाथजी महाराज द्वारा परम् पूज्या लक्ष्मी नाथजी को #पर्चा समत्कार

बात उस समय की है, जब में घर पर अपनी कुटिया में दांतवाड़ा में थी, उस समय मैं सिरेमन्दिर आती जाती रहती थी, एक समय बात है, धनतेरस का दिन था, मैं प्रातः जल्दी उठकर अपनी गवाड़ी की साफ सफाई करने के बाद निर्वत हो माला फेरने चार बजे बैठ गई, माला फेरते फेरते मुझे पता ही नही चला कब मुझे नींद आ गई ।

उस दिन नींद की अवस्था में मुझे मुझे दाता की आवाज सुनाई दी, #लुंगी_ऐ_लुंगी और इतने में मेरे गाल पर एक जोरदार चांटा मारा, मैं जागी इधर उधर कुटिया के बार आकर देखा, मुझे कोई नजर नही आया ।

मैं आवाज लगाती रही, "दाता, दाता पर कोई नही था, इधर मेरे हाथ और गाल पर जलन हो रही थी, इतने में मुझे स्मरण हुआ कि मैं हमेशा दिवाली पर दाता के पास दर्शन को जाती हूँ, इस बार घर पर ही हूँ, और उसी दिन वहाँ से चलकर जालौर आ गई ।

उस समय दाता सिरेमन्दिर विराजे हुए थे, मैं वही गई और जैसे ही मुझे अवसर मिला मैने दाता से निवेदन किया कि, दाता मेरे साथ आज प्रभात वेला में ऐसी घटना घटी, दाता मुस्कराए व मुझसे कहा, #थारो_भाभो_आयो_वेई तब मैंने कहां #हाँ_सा_आपतो_मारे_भाभा_ही_हो_सा

फिर उन्होंने फ़रमाया माला फेरते भी कोई नींद ली जाती है, माला फेरते ईश्वर का भजन करो, आलस्य में जीवन नही गवाना है, आत्म कल्याण के लिए सदैव जाग्रत रहकर भगवान का भजन करो ।

दाता की हम सब पर बड़ी कृपा थी, वह कृपा सदैव बनी रहे यही प्रार्थना है ।
                     ~ सबके नाथजी स्रोत ~

#संकलन :-
#श्री_शान्तिनाथजी_टाईगर_फोर्स_संगठन_भारत

Post a Comment

0 Comments