🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स भारत कैसे बना ??

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स भारत
September 21, 2017
कैसे बना ??
श्री नाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत
नाथजी के भक्त भंवर सिंह जोरावत भागली कई वर्षो से फेसबुक और WhatsApp पर सिरेमंदिर का इतिहास, नाथजी महाराज का इतिहास आदि लिखते रहते है, उनका एक पेज बना हुआ है, श्री जलन्धरनाथ पीठ सिरेमन्दिर जालौर तथा उनकी id पर हमेशा नाथजी महाराज की जानकारी शेयर करते रहते है, इस नाम से पहले उनका एक लोकल ग्रुप भी बना हुआ था ।
उनकी लिखी हुई जानकारीयां मुझे बहुत पसंद आती थी, ये सब देखकर मेने एक दिन भंवर सिंह को एक सुजाव दिया, की आप नाथजी महाराज के बारे में बहुत अच्छा प्रचार करते है, तो क्यों न हम एक संगठन बनाकर नाथजी के भक्तो को जोड़े और नाथजी महाराज का प्रचार करें ।
भंवरसिंह जी को मेरा सुजाव अच्छा लगा, उन्होंने हा भर दी, और यही सुजाव भंवर सिंह ने किशन देवासी को दिया, हम तीनों ने सलाह-मशवरा कर भंवर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 13 मार्च 2017 को इस संगठन की स्थापना की थी ।
संगठन को मजबूत बनाने और लोगो को जोड़ने के लिए एक कमेटी बनाने की विचार किया, जिसमे भंवर सिंह संस्थापक बने और मुझे संगठन का अध्यक्ष तथा किशन देवासी को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
धीरे धीरे ग्रुप में लोग जुड़ते गए और ग्रुप मशहूर होने लगा, तब हमने देश के हर राज्य में कमेटी बनाने का निर्णय किया और सर्व प्रथम कर्णाटक से दलपत सिंह जी भायल आकोली को अध्यक्ष बनाया, आंधप्रदेश से सुजाराम देवासी, सूरत से अध्यक्ष गणपत सिंह जी जोरावत बागरा, उपाध्यक्ष तिलोक देवासी भागली, भगवान् सिंह साफाडा, बैंग्लोर से रमेशपाल सिंह नागणी, मदन सिंह जी बागरा, दिल्ली से गजेन्द्र सिंह जी, राजस्थान आहोर से नरेंद्र सिंह जी बालावत, जालौर से जवाना राम जी प्रजापत, दलपत सिंह जी दहिया मेड़ा उपरला, जोग भारती जी देवकी आदि अनेक भक्तो को जोड़ा और संगठन का विस्तार किया और इन सभी ने बहुत मेहनत कर संगठन को मजबूत बनाने का भरपूर सहयोग दिया ।
फिर हमने सगठन की ओर से पीरजी श्री शान्ति नाथजी महाराज की प्रथम जागरण रखने का विचार किया, और सिरेमन्दिर पर संगठन की प्रथम जागरण का सफल आयोजन हुआ ।
जागरण के लिए विशेष सहयोग दलपत सिंह जी मेड़ा ने पीरजी महाराज की तस्वीर सभी भक्तो को भेट दी, विडियो शूटिंग आकाश स्टूडियो जालौर, साउंड सिस्टम सोनी साउंड जालौर, बैनर हेमन्त राठौर जालौर और कम से कम ढाई सौ भक्तों ने अपने अपने हिसाब से धन का सहयोग दिया, सहयोग राशि के लिए किशन देवासी, दलपत सिंह जी भायल, गणपत सिंह जी जोरावत, तिलोक देवासी, आर पी सिंह दहिया, उम्मेद सिंह आदि ने बहुत मेहनत की और सहयोग राशि जमा की, इसके आलावा जागरण को सफल बनाने में विशेष सहयोग सिरेमन्दिर धाम का रहा, श्री श्री 1008 श्री गंगा नाथजी महाराज बहुत खुश हुए और संगठन को आशीर्वाद दिया ।
जागरण में सभी कार्यकताओ ने सेवा दी जिसमे भंवर सिंह, राजेन्द्र सिंह, किशन देवासी, गणपत सिंह, तिलोक देवासी, भगवान सिंह, अमर देवासी, दलपत सिंह मेड़ा, शंकर देवासी भागली, नरेन्द्र सिंह जी बालावत, मैहर सिंह जी डगातरा, मदन देवासी, छैल सिंह भागली, जैत सिंह आकोली, शैतान सिंह भागली, जवाना राम जी प्रजापत आदि कई भक्तो ने सेवा दी और जागरण को सफल बनाने में भागीदारी निभाई ।
संगठन और जागरण की सफलता को देखकर पास पास के गांवों से कुछ लोग संगठन के बारे में गंगा नाथजी महाराज का नाम लेकर तरह तरह की अफवा फेलाने लगे, तब संगठन का एक दल सिरेमन्दिर बावसी से मिलने गया और सारी जानकारी बावसी को बताई, तब बावसी ने कहां की जो भी लोग तरह तरह की बाते कर रहे है, वो सभी अपनी मर्जी से कर रहे है, हमे तुम्हारा संगठन अच्छा लगा और कहां की लोगो की बातों को अन देखाकर आगे बढ़ते रहे, हमारा हमेशा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, तब से कार्यकर्ताओ में उत्साह और बढ़ गया ।
जागरण के बाद संगठन का नाम चारों दिशाओ में गूँजने लगा, और ज्यादा भक्त जुड़ने लगे, जागरण से संगठन को ओर मजबूती मिली, संगठन बनने के बाद हर कोई भक्त नाथजी महाराज के प्रचार में लगा हुआ है, अब शोशल मिडिया पर पहले से ज्यादा नाथजी का प्रचार हो रहा है, और अब एक मजबूत संगठन बनकर तैयार हो गया है, अब जहाँ देखो वहाँ यही नाम गूंज रहा है ।
संगठन का उद्देश्य नाथजी महाराज का प्रचार, नाथजी महाराज की भक्त, और गौ सेवा करना प्रमुख है, यह एक हिदुत्व संगठन है, कई लोगो के मन में संगठन के नाम पर विचार जरूर आते है, की टाईगर फोर्स का मतलब क्या है ।
श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत"
सिंह स्वरूपी पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की फौज" "एक भक्त मण्डळ" नाथजी महाराज के सेवक
भंवरसिंह भागली ने मुझे बताया की नाथजी महाराज के बारे में लिखने की प्रेरणा मुझे श्रीमान जोरावर सिंह जी राजपुरोहित अर्थन्डी वालो से मिली ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़ आकोली
राष्ट्रिय अध्यक्ष :-
श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स

Post a Comment

0 Comments