🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

जालोरी पिर

जालौरी पीर _

राजस्थान :- जालौर की पवित्र भूमि ऐतिहासिक काल से ही शौर्य, वैराग्य एवं ज्ञान की भूमि रही हैं, अनादि काल से यह त्रिवेणी इस धरा को सिंचित करती आ रही है, और इसी के परिणाम स्वरूप आज भी यह भूमि समय समय पर नर रत्नों को जन्म देती आ रही है ।

परम् पूज्य पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज ऐसे ही विलक्षण नर रत्न थे, जिन्होंने इस धरा पर जन्म लेकर जालौर के गौरव को सब दिशाओं में बढ़ाया, योगिराज श्री शान्तिनाथजी महाराज भारत की ऋषि परम्परा के सच्चे संवाहक और दैवीय गुणों से युक्त साक्षात शिव के समान दिव्य आलोक व आभायुक्त प्रेरणा पुंज थे ।

उन्होंने अपनी श्रेष्ठ नाथ गुरु परम्परा के उच्चतम बिन्दुओ के अनुरूप अपनी अखण्ड और अहंरिष शिवोपासना एवं शिव तत्व की सतत साधना के माध्यम से शिव को साक्षात स्वयं अपने भीतर समाहित पाया, उनकी शिव उपासना को देखकर लगता था, जैसे उनके रोम रोम में शिवओम-शिवओम की पवित्र मंत्र ध्वनि प्रस्फुटित हो रही हो, सांसारिक जगत के समस्त आकर्षणों से दूर उनका वैरागी मन सदैव परम् तत्व की अखण्ड साधना में लीन था ।

राम जन्म भूमि, गौ रक्षा आंदोलन जैसे राष्ट्र जागरण के विभिन्न अभियानों में उनका आशीर्वाद सदा ही रहा है, देश, समाज, राष्ट्र और अपने धर्म के प्रति उनका गहरा लगाव था, सच ही में वे गुरु जलन्धर नाथजी की गुरु परम्परा के सच्चे उत्तराधिकारी एवं महायोगी थे, इस क्षेत्र की जनता के तो वास्तव में भगवान ही थे, उनके ब्रह्मलीन होने से समस्त मरुधरा मे एक आपूरित सूनापन आ गया था ।

अत्यंत कम बोलना, उपदेश से नही वरन आचरण से शिक्षा देना और अनासक्त जीवन व्यतीत करना पीरजी महाराज का स्वाभाविक स्वरूप था, अत्यन्त साधारण परिवेश में जन्म लेकर आध्यात्मिक क्षेत्र में उनके द्वारा प्राप्त की गई उचाईयों अनुकरणीय है ।

पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज अत्यन्त महान थे, अपनी सतत साधना और समर्पित जीवन से उन्होंने जनमानस में अत्यंत गहरी श्रद्धा का स्थान पाया, उनके जैसा कठिन साधनामय जीवन अपनाकर ही कोई व्यक्ति उनके जैसा बन सकता है, वैसी श्रद्धा पा सकता है, ऐसा हमे मानना चाहिये, ऐसा मानने से उनके जैसा जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी, उनके जीवन का कुछ अंश भी यदि हम अपने जीवन मे उतार पाए तो यही उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजली होगी, पूज्य श्री शान्तिनाथजी महाराज का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे यही प्रार्थना करते है ।
             ~ सबके नाथजी स्रोत ~

संकलन :-
जोरावत भंवरसिंह भागली
श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत

Post a Comment

0 Comments