प्रथम नमन गुरु शांतिनाथजी महाराज शिव अवतारी को जिनके सामने टिकिट तो क्या अच्छी अच्छी हस्तियां दण्डवत करती आती है लेकिन दाता ने किसी भी पार्टी को तवज्जो नही दी क्या कांग्रेस क्या भाजपा सभी को आशीर्वाद दिया लेकिन समर्थन किसी पार्टी को नही दिया ।
अभी अभी योगी आदित्यनाथ जी भी जालोर श्री गंगानाथजी के सानिध्य में सभा को सम्भोदित किया था लेकिन उस स्टेज पर किसी भी नेता को आने नही दिया सिर्फ और सिर्फ संत महात्मा को ही बैठने देना इसी का नाम है साधु ।
आज भी जालोर जाओ सिरेमन्दिर वहां कांग्रेस ओर भाजपा के सभी विधायक आमने सामने एक जी जाजम पर बैठते है और वहां कोई राजनीतिक वार्तालाप नही होता सिर्फ भाईचारा का ही संदेश मिलता है हारजीत का तो होना सम्भावित है ।
श्री श्री 1008 श्री शांतिनाथजी महाराज शिव अवतारी दाता के कहे रास्ते पर चलते रहोगे तो भवसागर पार उतर जाओगे नही तो फिर इस हार और जीत दोनों का सामना करना ही पड़ेगा ।
जोगेश्वर जी गर्ग जीत के बाद नाथजी से आशिर्वाद लेते हुए