#नाथजी #भक्त राजपूत #इसे_जरूर_पढ़ें_और_मंथन_करें
#श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत 'भक्त मण्डल' में सभी वर्गों के भक्तो का हार्दिक स्वागत है, इस मण्डल में विष्णु समाज के सभी वर्णो के भक्त जुड़े हुए है, और जुड़ भी रहे है, यह संगठन सभी समाज के भक्तों के लिए एक समान है ।
#पीरजी बावसी श्री शान्ति नाथजी महाराज भी सभी वर्गों के लिए एक समान थे और है, बावसी स्वयं भी सभी जातियों के भक्तो को नजरिये से देखते थे, किसी भी समाज के साथ भेदभाव नही रखा, सभी वर्गों ने श्री शान्तिनाथजी महाराज को गुरु मानकर सेवा की है, और वर्तमान में घर घर उनकी पूजा होती है, इसलिए यह संगठन भी सभी वर्गों का है, और संगठन से जुड़े सभी सदस्य एक समान है ।
#संगठन के शुरुआत में सबसे ज्यादा राजपूत समाज के भक्तो को जोड़ा गया था, और देश के प्रत्येक शहर में पद नियुक्त कर संगठन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वर्तमान समय में राजपूत समाज से इस संगठन में बहुत ही कम भक्त जुड़े हुए है ।
#इसके कई कारण है, जिसमे एक है, खुद का अहम, मतलब सिर्फ हम, कई लोगो ने कहां यह संगठन सिर्फ राजपूतों का ही रखो, किसी ने कहां दूसरी जाती वालो के साथ हम नही रहेंगे, तो किसी ने कहां मुझे वो आदमी पसन्द नही है, तो कुछ बंधु छोटी छोटी बातों से बुरा मान गए, तो कुछ बंधु एक दुसरे की बातों में आ गए, तो किसी ने इस संगठन को जरूरी नही समझा, तो किसी के पास समय नही है । ऐसा करते हुए राजपूत समाज के बन्धुओ ने संगठन से किनारा कर लिया
#संगठन में अब भी सभी समाजो के बहुत से लोग जड़ने की इच्छा रखते है, और जुड़ भी रहे है, लेकिन राजपूत समाज से अब भी संगठन से जुड़ना जरूरी नही समझते है, राजपूत समाज को तो गर्व होना चाहिए, पीरजी बावसी ने राजपूत समाज में जन्म लेकर समाज को धन्य किया हैं, इसलिए राजपूतो को तो सबसे ज्यादा जुड़कर सेवा देनी चाहिए, लेकिन आप तो अपने अहम में ही डूबे हुए है, की हम तो साथ साथ नही चल सकते, सभी को साथ लेकर चलना ही राजपूत समाज का धर्म है
#आईये संगठन से जुड़िए और नाथजी सेवा, समाज सेवा एवं गौसेवा में भागीदार बनिये, बाद में कई भी ऐसा सुनने में नही आए कि शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन में राजपूत समाज से तो कोई सदस्य नही है, आओ हम सब मिलकर टाईगर फोर्स संगठन को मजबूत बनाये, भाईचारा बढ़ाए हिन्दुत्व का नारा लगाए ।
#श्री_शान्तिनाथजी_टाईगर_फोर्स_संगठन_भारत
0 Comments