🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

आज स्वर्णिम चुरा नगरे पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चतुर्थ वार्षिक वर्षी का आयोजन बड़े ही धूमधाम व गाजेबाजे के साथ किया गया


🚩🚩 🌹🌹. 🚩🚩
हर हर महादेव:
गुरुदेव पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज नमः
26 /12/2018

आज  स्वर्णिम चुरा नगरे पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चतुर्थ वार्षिक वर्षी का आयोजन बड़े ही धूमधाम व गाजेबाजे के साथ किया गया तथा इस मौके पर सभी
भक्तों ने नाथजी महाराज के जयकारे लगाए । इस मौके पर महंत हरिनाथजी महाराज चुरा ,मोतीनाथजी, रणछोडपुरीजी सांथू, ठाकुर नरेंद्रसिंहजी बालावत चुरा अमरध्वजा के लाभार्थी ,लक्षमणसिंह बालावत ( जिला संरक्षक श्री शान्तिनाथजी टाइगर फ़ोर्स संगठन भारत ) विक्रमसिंह बालावत तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में इस वर्ष की महाप्रसादी के लाभार्थी
श्रीमान आसुसिंहजी,महेंद्रसिंह , लक्षमणसिंह,विक्रमसिंह , गजेन्द्रसिंह,पदमसिंह s/० संभुसिंहजी बालावत चुरा ।।
वही महाआरती के लाभार्थी जालम सिंह जी हड़मत सिह्जी रहे

Edit t by ss ✍✍

चुरा न्यूज़ वेब पोर्टल

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


🚩🚩  🌹🌹. 🚩