🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

सिरे मंदिर का सिद्ध योगी के पत्रक का विमोचन



सिरे मंदिर का सिद्ध योगी के पत्रक का विमोचन
जालोर. संत श्री 1008 पीर श्री शांतिनाथजी महाराज के जीवन दर्शन पर केंद्रित स्मारिका 'सिरे मंदिर का सिद्ध योगी के पत्रक का विमोचन रविवार को  जलंधर नाथ धर्मशाला में किया गया। विमोचन कार्यक्रम में भैरूनाथ अखाड़ा के महंत गुरुदेव  संत पि श्री गंगानाथ महाराज का सान्निध्य रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पिरजी शांतिनाथजी  महाराज की प्रतिमा के पूजन के साथ हुई। श्रीपाल सिंहजी बालोत ने स्वामी विवेकानंद द्वारा रचित गुरुवंदना की प्रस्तुति दी। वीर बहादुर सिंहजी राठौड़ ने स्मारिका एवं शोध ग्रन्थ के प्रकाशन की योजना एवं अब तक किए गए प्रयास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मारिका में पीरजी शांतिनाथजी महाराज के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र एवं प्रसंगों का संकलन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संत श्री द्वारा किए गए चातुर्मास तथा विविध प्रकार के कार्यक्रमों की भी पूरी जानकारी सम्मिलित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोध ग्रन्थ को पूर्ण प्रमाणिकता के साथ तैयार किया जाएगा। देवकीनन्दन व्यास ने आभार ज्ञापित किया। पत्रक का विमोचन समाजसेवी भैरूमलजी जैन, तखतसिंहजी पहाड़पुरा, मधुसूदनजी व्यास, साहित्यकार अचलेश्वरजी आनंद, हरिशंकरजी राजपुरोहित, व्यवसायी लक्ष्मीनारायणजी अग्रवाल, भंवर सिंहजी सोलंकी, जलदाय विभाग के पूर्व अधिकारी बीएल सुथार व जसवंत सिंहजी देसु की मौजूदगी में हुआ। इस मौके जालोर विधायक जोगेश्वरजी गर्ग, केशवजी व्यास, कृष्ण पाल सिंहजी राखी समेत कई लोग मौजूद रहे।