🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत की ओर से वृक्षारोपण अभियान का चलाया जा रहा है, आप सभी इसमें भागीदार बने ।

वृक्षारोपण अभियान

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत की ओर से वृक्षारोपण अभियान का चलाया जा रहा है, आप सभी इसमें भागीदार बने ।

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स भारत के ग्रुप में विराजमान सभी भक्तो को सूचित किया जाता है की, बारिश के इस मौसम में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 पौधे जरूर लगाए, इसके अलावा आपकी इच्छाअनुसार कितने ही पौधे लगा सकते है, यह बहुत ही पूण्य का कार्य है, और जीवन के लिए भी बहुत जरूरी है ।

ये पौधे आप अपने घर, गार्डन, खेत, मन्दिर, स्कूल, मैदान, सड़क किनारे, कई भी लगा सकते है, और यह कार्य आप आज से भी शुरू कर सकते है ।

पौधे लगाने वाले सभी सदस्यों को संगठन की ओर से सम्मानित किया जाएगा, इसके लिए आपको, पौधे लगाने के बाद, आप अपना फ़ोटो खिंचकर अपने नाम के साथ श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स ग्रूप में भेजे 

वृक्षारोपण अभियान 2019
श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत.