🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

रसोईघर

रसोईघर । यह मंदिर श्रद्धा - स्थान ही नहीं , पर्यटन - स्थल भी है । आगन्तुकों की भोजन - सुविधा के लिए यहाँ दो रसोईघर हैं 1 . यह रसोईघर मंदिर के मुख्य द्वार के सामने आए हुए समतल मैदान में एक और बना हुआ है । यह 25 ' चौड़ा तथा 30 ' लंबा है और ऊँचे चबूतरे पर है एवं टीन के पतरों से छाया हुआ है । 2 . यह रसोईघर परकोटे के बाहर , मानसरोवर के निकट है । यह भी 24 - 3 फीट ऊँचे चबूतरे पर बना हुआ है और टीन के पतरों से ढका है । इसकी लम्बाई - चौड़ाई क्रमशः 49 ' - 35 ' है और ऊँची - ऊँची दीवारों से सुरक्षित है । इसके आगे बरामदा भी है जिसमें 200 - 250 मनुष्य एक साथ भोजन कर सकते हैं । इस रसोईघर के आस - पास खूब खुला हुआ समतल मैदान है । यह छायादार वृक्षों से आच्छादित है । यहाँ हजार - दो हजार आगन्तुक एक ही समय में भोजन ग्रहण कर सकते हैं ।