🚩सिरे मंदिर‌ जालोर के सिरमौर पीरजी श्री1008श्री शांतिनाथ जी महाराज की कृपा दृष्टि हमेशा सब पर बनी रहे सा।🚩🌹जय श्री नाथजी महाराज री हुक्म🌹🚩🙏🙏">

श्री शान्तिनाथजी महाराज की मूर्ति स्थापना की पंचम वर्ष पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ध्वजा महोत्सव चुरा गांव में धूम धाम से सम्पन्न हुआ ।


गांव चुरा पंचमी वर्ष ध्वजा महोत्सव

श्री शान्तिनाथजी महाराज की मूर्ति स्थापना की पंचम वर्ष पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ध्वजा महोत्सव चुरा गांव में धूम धाम से सम्पन्न हुआ ।

प्रति वर्ष ध्वजा रोहण के लाभार्थी श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन जिला जालौर के संयोजक श्रीमान लक्ष्मण सिंह जी, विक्रम सिंग जी, आंसू सिंह जी, महेन्द्र सिंह जी, विक्रम सिंह जी, गजेन्द्र सिंह जी, पदम् सिंह जी & शम्बू सिंह जी बालावत चुरा वालो की तरफ से ध्वजा महोत्सव संम्पन हुआ ।

दिनांक 14दिसंबर शनिवारम रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ व आज सुबह सभा का आयोजन हुआ, जिसमें श्री1008श्री ब्रह्माचारीजी महाराज सरत महंत हरि नाथजी महाराज, भैरूनाथजी का अखाडा से श्री ईश्वरनाथजी महाराज श्री मोती नाथजी, महाराज श्री रणछोड़ पूरी जी साथू,श्री छोटपुरीजी महाराज सांथु श्री नागणेची मंन्थ श्री कल्याणनाथजी महाराज श्री ठाकुर साहब नरेन्द्र सिंह जी बालावत एवं समस्त गांव वालों सहित साधु संतों ने भाग लिया ।

श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स संगठन भारत
जिला संयोजक जालौर
नाथजी महाराज के परम् भक्त
श्री लक्षमणसिह बालावत ठि चुरा